छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और परिणामोन्मुखी पर विशेष जोर

कवर्धा, 20 अगस्त 2025/sns/- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना के समुचित क्रियान्वयन को लेकर बोडला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल जोन में संस्था प्रमुखों की बैठक 19 अगस्त 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगांव जंगल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में 08 संकुलों के अंतर्गत आने वाले 65 शासकीय प्राथमिक विद्यालय, 26 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 07 हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों सहित 100 से अधिक शिक्षाधिकारी एवं प्राचार्य शामिल हुए।
यह महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कलेक्टर वर्मा ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और परिणामोन्मुखी ढंग से होना चाहिए। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की सशक्त नींव है। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता योजना का सार्थक क्रियान्वयन तभी संभव होगा जब हर संस्था प्रमुख पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से अपनी भूमिका निभाए। शिक्षा विभाग की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे बच्चे को मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।
बैठक में सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर और श्री डी.जी. पात्रा ने शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन, राज्य शासन द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर के समुचित क्रियान्वयन तथा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। साथ ही निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, सरस्वती सायकल योजना, ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण लक्ष्य, विद्यालय भवन व अधोसंरचना की ऑनलाइन प्रविष्टि जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, किचन शेड की स्वच्छता और शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज की नियमितता व अभिलेखीकरण पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में सी.जी. स्कूल पोर्टल पर एचआर एमआईएस अंतर्गत सत्र 2025 के लिए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के आईपीआर अचल संपत्ति विवरण का अपडेशन, अनिवार्य ऑनलाइन अवकाश, इन्सपायर अवार्ड 2025-26 के पंजीयन लक्ष्य तथा नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन को सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *