छत्तीसगढ़

रजत जयंती वर्ष में आंगनबाड़ी उन्नयन दिवस का हुआ आयोजन

कवर्धा, 20 अगस्त 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष 2025-26 के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘‘गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण’’ को केन्द्र बिन्दु मानकर राज्य सरकार द्वारा ग्राम से लेकर राज्य स्तर तक गतिविधियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आज ‘‘आंगनबाड़ी उन्नयन दिवस’’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, समुदाय के सदस्य एवं पालक भी शामिल हुए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने केन्द्रों की साफ-सफाई कर फूल-मालाओं और रंगोली से आकर्षक सजावट की। केन्द्र की दीवारों पर बाल चित्रकारी कराई गई और आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग स्पेस का स्वरूप प्रदान किया गया। बच्चों को सीखने के प्रति प्रेरित करने हेतु शाला पूर्व शिक्षा से संबंधित पोस्टर भी तैयार किए गए। साथ ही ‘‘महतारी वंदन’’ योजना की हितग्राहियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ के तहत होगी प्रतियोगिताएं और मेधावी बिटिया सम्मान 21 से 28 अगस्त तक जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अंतर्गत बालिकाओं के लिए विशेष गतिविधियां भी आयोजित कर रहा है। स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं, प्रत्येक बाल विकास परियोजना मुख्यालय में किशोरी बालिकाओं और महतारी वंदन योजना की हितग्राहियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ‘‘महतारी मेगा हेल्थ कैम्प’’ का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 21 से 28 अगस्त 2025 के बीच जिला स्तर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें पेंटिंग, रंगोली और क्राफ्टिंग के माध्यम से जेंडर से जुड़े सामाजिक मुद्दों, स्वास्थ्य, पोषण और महिला सुरक्षा विषयों पर बालिकाएं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी। साथ ही ‘‘मेधावी बिटिया सम्मान’’ कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *