छत्तीसगढ़

कोलेगांव सबस्टेशन में नये 3.15 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया क्रियाशील


पंडरिया/कोलेगांव, 20 अगस्त 2025/sns/ – कबीरधाम जिले के पंडरिया डिवीजन के ग्राम कोलेगांव में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट एवं अधीक्षण अभियंता कवर्धा वत्त श्री रंजीत घोष ने इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर ईई परियोजना श्री आर0के0 गोस्वामी, ईई एस.टी.एम. श्री एम. के. आर्या, सहायक अभियंता श्री मनीष साहू, श्री रविन्द्र राय, श्री यशवंत कुमार ध्रुव, कनिष्ठ अभियंता श्री सत्यम मरावी उनकी टीम की सराहना की है। गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। विद्युत विकास के इस कार्य से कोलेगांव उपकेन्द्र की पॉवर क्षमता 8.15 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 11.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से कोलेगांव उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

कवर्धा परियोजना संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गोस्वामी ने बताया कि कोलेगांव उपकेन्द्र में 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से 10 ग्राम कोलेगांव, सेमरकोना, निगापुर, कुआमलगी, अमलीमलगी, सोमनापुर, भटगुसे, कंझेटा, कंझेटी, पथर्री 2530 उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। उक्त कार्य से लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *