जांजगीर-चांपा, 20 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में सभी संबंधित विभागों को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक निर्माण कार्य की सतत् निगरानी करने तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि रजत जयंती वर्ष 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शासन की उपलब्धियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों को विभिन्न कार्यक्रमों, शिविर, वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के दौरान प्रत्येक विभाग को ग्राम, शहर व जिले स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनता को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर एग्रीस्टैक में किसानों का पंजीयन किया जाए। उन्होंने एग्रीस्टैक के तहत लगाए जा रहे शिविर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करने तथा वहां की गतिविधियों की समीक्षा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जर्जर शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र के डिसमेंटल के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचालित हितग्राहीमूलक एवं कृषि आधारित कार्यों को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों को स्थायी आजीविका का आधार उपलब्ध हो सकेगा।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान स्कूल भवनों के मरम्मत कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरईएस, संबंधित जनपद सीईओ को निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने एवं कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुविधाओं एवं शिक्षा के हित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यों की जानकारी समय-सीमा में प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सतत रूप से पौधरोपण किया जाए और पौधों का विस्तृत जानकारी नियमित रूप से भेजा जाए। कलेक्टर ने ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा देने के निर्देश सहायक संचालक उद्यानिकी को दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को ऑयल पाम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही उन्हें तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण भी प्रदान करें। कलेक्टर ने इस दौरान सामुदायिक शौचालयों के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने खाद-बीज वितरण, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल, ई-ऑफिस की प्रगति तथा मवेशियों को लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट, टैंगिंग, टीकाकरण संबंधी जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री आर.के. तंबोली सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

