छत्तीसगढ़

किसानों के लिए वरदान बनेगी एग्रीस्टैक योजना एग्रीस्टेक पंजीयन कार्य जोरों पर दृ कलेक्टर श्री ध्रुव ने की अपील

सुकमा, 18 अगस्त 2025/sns/- किसानों तक सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत कृषक पहचान पत्र (कृषक आईडी) तैयार किए जा रहे हैं। इस पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक कृषक की पहचान को उसकी भूमि स्वामित्व से जोड़कर सत्यापित किया जा रहा है, जिससे किसान बिना किसी बाधा के शासन की विभिन्न हितग्राही योजनाओं का लाभ उठा सकें।
किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ
एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसानों को न केवल केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (ज्ञब्ब्), उर्वरक अनुदान, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, इसके साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि ऋण योजना, मुख्यमंत्री किसान सहायता योजना, कृषि मशीनीकरण योजना का भी सीधा लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, पंजीकृत कृषक आधुनिक डिजिटल सेवाओं जैसे आइसीसीसी, राष्ट्रीय पेस्ट सर्विलांस सिस्टम, बीज ट्रेसिबिलिटी प्रणाली और किसान कॉल सेंटर का भी लाभ उठा सकेंगे।
पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन
पात्र किसानों के पंजीयन हेतु पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी किसानों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिलाया जाए।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे शीघ्र अपना कृषक पंजीयन कराएं। इसके लिए वे अपने नजदीकी तहसील, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत या कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर पंजीयन कराने से किसान केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *