छत्तीसगढ़

जिला पंचायत कबीरधाम में शान से लहराया तिरंगा

कवर्धा, 16 अगस्त 2025/sns/- जिला पंचायत कबीरधाम में अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने ध्वजारोहण किया तथा सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर विभिन्न नारो के जयकरो से स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई।अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों वा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी को 79 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य श्री राम कुमार भट्ट श्री वीरेंद्र साहू,श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू,श्रीमती राजकुमारी धुर्वे एवं श्रीमती गंगाबाई लोकचंद साहू सहित जिला पंचायत के उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी लेखा अधिकारी श्री भानु प्रताप नेताम सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपना शुभकामना संदेश देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने कहा कि हम सब एकता के सूत्र में बंधते हुए राष्ट्र निर्माण में अग्रसर होकर अपना योगदान दे। ताकि 2047 तक हमारा भारत देश विकसित राष्ट्र बनते हुए समाज के अंतिम छोर तक सही मायने में स्वराज पहुंच सके। सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई है।साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचते हुए योजनाओं के लाभ से लोगों के जीवन में सुधार कर आगे लाने का आह्वान किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत बनाने ग्रामीण भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सब का संयुक्त प्रयास सकारात्मक नतीजे लेकर आएगा और हम योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से अपने कबीरधाम जिले को प्रदेश एवं देश में अग्रणी स्थान पर लाने में सफल होंगे। जिला पंचायत कबीरधाम में ध्वजारोहण के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *