जांजगीर-चांपा, 16 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला चिकित्सालय एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बर्मन, डीपीएम श्री उत्कर्ष तिवारी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में उपलब्ध पैरासिटामोल सहित सभी दवाओं की गुणवत्ता की जांच की जाए। इसके लिए सीजीएमएससी के साथ समन्वय स्थापित कर दवाओं की उचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा मानक से कम गुणवत्ता वाली संभावित दवाओं का वितरण रोका जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की दवा के मानक में गुणवत्ता नहीं पाए जाने की स्थिति में तत्काल जानकारी देने हेतु निर्देश दिए।