छत्तीसगढ़

रैम्प योजना के तहत उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम संपन्न


राजनांदगांव, 16 अगस्त 2025/sns/- रेजिंग एण्ड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना (रैम्प) के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों एमएसएमई को पारंपरिक बैंकिंग साधनों से आगे बढ़कर वैकल्पिक वित्तीय स्त्रोतों से सहायता प्राप्त करनेे एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होटल अवाना में उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के सेक्टर को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि जिले के दर्जनों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों, महिला उद्यमियों के प्रतिनिधियों, पीएमएफएमई व पीएमईजीपी योजना और स्टार्टअप ने भाग लिया। कार्यक्रम में बैंक भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों ने उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं, मुद्रा योजना और सीजीटीएमएसई के लाभों की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याओं का समाधान और मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बैंक अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिला। उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, विभागों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन एवं स्थानीय उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *