राजनांदगांव, 16 अगस्त 2025/sns/- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा 12वीं से उच्चतर महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया। इसके तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 3248 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया। जिसमें से 3204 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है एवं 44 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति भुगतान लंबित हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के 1617 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया। जिसमें से 1611 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया एवं 6 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति लंबित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के 7881 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया। जिसमें से 7864 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया है तथा 17 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति भुगतान लंबित हैं। इस प्रकार कुल 12746 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति स्वीकृत किया गया। जिसमें 12679 विद्यार्थियों का भुगतान हो गया तथा 67 विद्यार्थियों का बैंक खाता इनएक्टिव होने के कारण एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण लंबित हैं। लंबित भुगतान के संबंध में संबंधित संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 67 लंबित छात्रवृत्ति भुगतान वाले विद्यार्थियों के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।