छत्तीसगढ़

स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़

धमतरी, 16 अगस्त 2025/SNS/- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुबह 7.30 बजे से स्थानीय गांधी चौक से शुरू होकर गोलबाजार, घड़ी चौक, भगवती लॉज, देवश्री टॉकिज रोड, शिव चौक, सेंचुरी गार्डन होते हुए गांधी चौक में समाप्त हुई। महापौर श्री श्री रामू रोहरा ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चां ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान-हर घर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है, हमारा देश हमारे लिए सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की वजह से हमारा देश आजाद हुआ है। आज इस स्वतंत्र देश मे ंहम सभी को देश की शान तिरंगा फहराने का अधिकार है। इस अभियान के तहत हर घर में तिरंगा लगाना है। स्वतंत्रता दौड़ में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी नशामुक्ति के लिए शपथ भी लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *