छत्तीसगढ़

प्रोजेक्ट सुरक्षा सीपीआर व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सुपर वाइजरों ने सीखा जीवन बचाने का हुनर जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस की पहल 35 महिला सुपर वाइजरों को मिला आपात कालीन प्रशिक्षण

रायपुर, 01 जुलाई 2025/sns/- जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रोजेक्ट सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की 35 सुपरवाइजरों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षण हेतु आवश्यक तकनीकों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से सीपीआर की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से सिखाया गया, जिसमें आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों ने स्वयं प्रैक्टिकल अभ्यास कर तकनीक को आत्मसात किया।सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं जीवन रक्षक बताते हुए कहा कि इससे न केवल वे स्वयं जागरूक हुई हैं, बल्कि भविष्य में अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूकता एवं समाज में सुरक्षित परिवेश के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *