छत्तीसगढ़

प्रोजेक्ट सुरक्षा के तहत छात्रों को मिला जीवनरक्षक प्रशिक्षण जिले में 435 विद्यार्थियों ने सीखा प्राथमिक उपचार और सीपीआर


रायपुर, 14 अगस्त 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट सुरक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण दो स्थानों पर संपन्न हुआ। अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/इंग्लिश, मीडियम स्कूल में 315 बच्चों को छात्र-छात्राओं को तथा .मातृ सदन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी इंग्लिश मीडियम  विद्यालय मंदिर  हसौद ब्लॉक आरंग में 120 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण दिया गया।

रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के सहायक प्रबंधक श्री देव प्रकाश कुर्रे ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की महत्ता को समझाया। उन्होंने CPR की विस्तृत विधि का व्यवहारिक प्रदर्शन कर यह बताया कि कैसे सांस रुकने या हृदय गति बंद होने जैसी गंभीर स्थितियों में समय रहते सही तरीके से दी गई सहायता किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *