बलौदाबाजार,14 अगस्त 2025/sns/- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा रायपुर के एक निजी अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में जन्मजात हृदय रोग जांच एंव उपचार शिविर का आयोजन जिला अस्पताल बलौदाबाजार में किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ.राजेश अवस्थी ने बताया कि शिविर में 0 से 19 वर्ष के बालक- बालिकाओं का निःशुल्क हृदय जाँच कर उपचार किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला अस्पताल में जाँच के पश्चात आवश्यक होने पर बच्चों की निःशुल्क सर्जरी रायपुर के उच्च चिकित्सा संस्था में की जाएगी। किसी निजी संस्था में सर्जरी पर दो से ढाई लाख रुपए का खर्च आता है, जो कि बच्चों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।
गौरतलब है कि, चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत टीम द्वारा स्कूलों एवं आँगन बाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाता है।