सुकमा, 14 अगस्त 2025/sns/- इस वर्ष 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश के सुकमा जिले के दो ग्राम पंचायतों से संबंधित जनप्रतिनिधि श्री कलमू जोगा एवं श्री भीमसेन वेट्टी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। यह आमंत्रण उनके कार्यों की सराहना है, साथ ही सुकमा जिले के लिए एक गर्व का विषय भी है।
श्री कलमू जोगा, जो जनपद पंचायत सुकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बडेसट्टी के सरपंच हैं, तथा श्री भीमसेन वेट्टी, जो जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत केरलापेदा के सरपंच हैं, दोनों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण समारोह में भाग लेने हेतु भारत सरकार द्वारा विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ है। उनके साथ श्री वरुण मिश्रा प्रोग्राम लीडर पिरामल फाउंडेशन को नोडल अधिकारी साथ है।
समाजसेवा और ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान
इन दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामीण विकास एवं शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई है। विशेषकर आदिवासी बहुल इलाकों में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए इनके कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
15 अगस्त 2025 को लाल किले पर फहराया जाने वाला तिरंगा जब लहराएगा, तब सुकमा जिले के ये दो बेटे राष्ट्रीय एकता, लोकतंत्र और ग्रामीण सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल के रूप में उस दृश्य के साक्षी बनेंगे।
