मुंगेली, 14 अगस्त 2025/sns/- जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से आज स्टेडियम में मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्टेडियम में अंतिम अभ्यास के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर सलामी दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम मुंगेली श्री अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
विधायक श्री मोहले जिला स्तरीय समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
जिला स्तरीय समारोह में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में प्रातः 09 बजे स्टेडियम पहुंचकर ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे। विधायक श्री मोहले देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित करेंगे। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति, संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।