बलौदाबाजार, 14 अगस्त 2025/sns/- स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय समारोह का फुल ड्रेस में फ़ाइनल रिहर्सल बुधवार क़ो कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी भावना गुप्ता की उपस्थिति में पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने ध्वजा रोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।
मुख्य समारोह में मिनट टू मिनट आयोजित होने वाले कार्यक्रम अनुसार सभी कार्यक्रमों का रिहर्सल किया गया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, होम गार्ड, एन सी सी, एन एस एस, स्काउट गाइड की टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर एवं परेड 2 आई सी मेघनाथ बंजारे ने किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया गया।
कलेक्टर श्री सोनी ने समारोह में अतिथियों एवं नागरिकों की बैठक व्यवस्था,साउंड सिस्टम, पेयजल, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओ क़ो दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। एसपी भावना गुप्ता ने अनुशासन का पालन करते हुए बेहतर ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, हेमसागर सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, दीपक निकुंज सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।