सुकमा, 14 अगस्त 2025/sns/- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान शिक्षासत्र 2025-26 के अंतर्गत जिले में सामाजिक अंकेक्षण के सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागार, सुकमा में जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण प्रशिक्षण एवं विभागीय पेडागॉजी शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मण्डावी ने की। राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरीकृइन तीनों स्तरों से कुल छह मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में विद्यालय की आधारभूत संरचना, बच्चों का लर्निंग आउटकम आंकलन, एसएमसी, एसएमडीसी, पीटीएम बैठक कार्यवाही, सामुदायिक सहभागिता, एमएलई, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, शिक्षा में नवाचार, अटल टिंकरिंग लैब, विद्यालय परिणाम, पंजियों का संधारण, शिक्षक लेसन प्लान, टीएलएम, बालवाड़ी, एफएलएन मिशन 2026-27 सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावा शालेय स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण टीम गठन, विकासखंड स्तर पर ऑनलाइन एंट्री की तैयारी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता, ‘एक पेड़ मां नाम 2.0’ अभियान, नशा एवं तंबाकू मुक्त अभियान, रजत जयंती समारोह 2025 के आयोजन, बाल-केबिनेट चुनाव एवं उनके कर्तव्य, एफएलएन आंकलन एवं विश्लेषण जैसे विषयों पर भी समीक्षा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, एपीसी श्री सीताराम सिंह राणा एवं श्री बैसुराम मरकाम, आईटी सेल से श्री गौरव सिंह, मास्टर ट्रेनर्स श्री अशोक कुमार मिस्री, कु. भारती कश्यप, श्रीमती वैशाली झंवर, श्री सागर सिंह धुर्वे, श्री घनश्याम साहू एवं श्री महादेव बघेल उपस्थित रहे। साथ ही जिले के सभी विकासखंडों के खंड स्त्रोत, प्राचार्यगण, संकुल समन्वयक एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।