राजनांदगांव, 14 अगस्त 2025/sns/- रैम्प योजना अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों, महिला उद्यामियों, स्वसहायता समूह एवं कारीगरों को बैंक ऋण, शासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोडऩे के लिए 13 अगस्त 2025 को सुबह 11.30 बजे होटल अवाना में उद्योग-बैंकर्स संवाद कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। कार्यशाला में बैंकों द्वारा ऋण योजना की जानकारी, एमएसएमई व शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं की जानकारी, उद्यमियों और बैंकर्स के मध्य प्रत्यक्ष संवाद, महिला उद्यमियों एवं एसएचजी हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से कार्यशाला में शामिल होने का आग्रह किया गया है।