छत्तीसगढ़

जिले में स्कूलों में साईबर सुरक्षा पखवाड़े का हुआ आयोजन


राजनांदगांव, 14 अगस्त 2025/sns/- महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं को साईबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने साईबर सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग की साईबर सेल की टीम द्वारा जिले की सभी सात परियोजनाओं में स्कूलों का चयन कर साईबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत साईबर बुलिंग, साईबर ग्रुमिंग, ऑनलाईन गेमिंग, डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, ट्रेडिंग, कॉल क्लोनिंग, साईबर ठगी, फर्जी वॉइस कॉल एवं वीडियो कॉल, घर बैठे लोन, वर्क फ्रॉम होम जैसे जालसाजों के झांसे में नहीं आने के लिए सतर्क किया गया। साथ ही सोशल मीडिया एवं ऑनलाईन शॉपिंग का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी गई।
साईबर सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनेरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहड़, सोमनी महाविद्यालय एवं सोमनी पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादराटोला, स्वर्गीय विशेश्वर प्रसाद यादव शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूटोला चिचोला, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल बहादुर नगर, रामदयाल कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकट्टा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरझिटी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पदुमतरा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासुला एवं डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में किया गया। पखवाड़े में साईबर सेल के थाना प्रभारी श्री विनय कुमार पम्मार, सहायक उप निरीक्षक श्री द्वारिका प्रसाद लाऊत्रे, श्री सुमन कर्ष, आरक्षक श्री हेमंत साहू, श्री मोरध्वज देशलहरे, श्री सुनील कुमार एवं आरक्षक श्री कालीचरण देशमुख द्वारा साईबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान राजनांदगांव ग्रामीण 01 की परियोजना अधिकारी श्रीमती शिल्पा तिवारी, राजनांदगांव ग्रामीण 02 की परियोजना अधिकारी श्रीमती विमला शर्मा, जिला मिशन समन्वयक किशोर माहेश्वरी, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती नीलम साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की संबंधित पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *