आज दिनांक 08 अगस्त 2025/sns/- को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उईके सर के निर्देशानुसार व श्री अखिलेश शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है, इस दिशा में सहकारिता विभाग से श्री राजेन्द्र प्रसाद राठिया, उप आयुक्त सहकारिता, जिला बालोद के द्वारा बालोद जिले के उपचाररत 05 टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीज हेतु निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को गोद लिया जाता हैं व पोषण आहार सामग्री न्यूनतम 6 माह हेतु प्रदान कर सहायता किया जाता हैं, पोषण आहार की टोकरी में सामान्यतः प्रोटीन आहार प्रदान किया जाता हैं जिसमें दाले, सोयाबीन बड़ी, तेल, गुड, दलिया, चना, अंडा इत्यादि दिया जाता है कोई भी आम नागरिक निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को अपनी स्वेछानुसार पोषण आहार प्रदान कर सकता है ताकि टीबी मुक्त भारत बनाने हेतु पहल किया जा सके बालोद जिले में अब तक कुल 710 निक्षय मित्र के द्वारा फूड बास्केट का वितरण किया जा चुका है। उक्त पोषण आहार वितरण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद में आयोजित किया गया जहां हितग्राहियों की काउंसलिंग किया गया व बचाव तथा नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया उक्त कार्यक्रम में जिला पीपीएम समन्वयक सायरा खान, जिला पीएमडीटी समन्वयक श्री सतेन्द्र साहु, ब्लॉक टीबी सुपरवाइजर कु. अल्पना कलिहारी, श्री पिनेशवर साहु एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।