बलौदाबाजार, 8 अगस्त 2025/sns/- वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में गुरुवार क़ो वन परिक्षेत्र देवपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बया के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत वनमहोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार प्रजातियों के कुल 50 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में वर्तमान स्थिति पर विचार साझा करते हुए वृक्षारोपण जैसे प्रयासों की महत्ता पर बल दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एक पेड़ माँ के नाम पहल के माध्यम से वृक्षों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और संरक्षण की प्रेरणा दी गई।वनमहोत्सव के इस आयोजन के माध्यम से न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया गया बल्कि भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कसडोल के उपाध्यक्ष देवानंद नायक,सरपंच, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, आस-पास के ग्रामीणजन, विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं तथा वन परिक्षेत्र देवपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे।