बलौदाबाजार, 31 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश अनुरूप आज जिला संपर्क केंद्र के माध्यम से भाटापारा विकासखंड के सभी पंचायतों को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर उपस्थित सरपंच, पंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं आम जनों को जानकारी प्रदान करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया गया । संवाद में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में बताया गया जिसमें गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु 25 लाख रुपए तक की सहायता मरीज के इलाज हेतु दी जाती है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में इस संपर्क केंद्र के संवाद से जिला सर्वलेन्स अधिकारी डॉ नवदीप बाँधे ने चर्चा की । उन्होंने बताया कि इस बरसात के मौसम में मुख्य रूप से उल्टी दस्त की शिकायत ज्यादा दिखाई पड़ती है जो प्रायः दूषित जल के सेवन से होती है जिसमें लगातार पतला दस्त होता है यदि उपचार न मिले तो जान भी जा सकती है । दूषित पानी से पीलिया ,हैजा भी होता है। ऐसे ही बारिश का पानी एक जगह इकट्ठा होने और साफ सफाई के अभाव की स्थिति में मच्छर पनपते हैं जिससे मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियां हो सकती हैं। तेज़ बुखार की स्थिति दोनों ही मच्छर जनित रोग में होती है इसमें भी उपचार न मिलने पर जान जा सकती है । साफ -सफाई से स्रोत का नियंत्रण और मच्छरदानी का उपयोग इसके बचाव के किये काफी कारगर रहता है। बरसात में सर्पदंश की भी शिकायत मिलती है। इस संबंध में बताया गया कि, झाड़-फूंक कर के समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए इससे विष शरीर में तेज़ी से फैलता है और ख़तरा बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में कुत्ते काटने के केस भी दिखते हैं। सर्प और कुत्ते दोनों के काटने की स्थिति में तत्काल अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई।