बीजापुर, 24 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार केन्द्र शासन एवं राज्य शासन के योजनान्तर्गत विगत तीन वर्षों के प्रशिक्षित हितग्राही एवं प्रशिक्षणरत युवाओं के लिए कौशल तिहार 2025 के जिला स्तरीय कौशल प्रतियोजगिता का आयोजन 28 एवं 29 जुलाई 2025 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज (एजुकेशन सिटी, बीजापुर) में किया जा जाना है। इसका उद्धेश कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करना, उनके कौशल के प्रदर्शन को बढ़ावा देना, युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, जो संभवतः वर्ल्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगें।
प्रतियोगिता 28 जुलाई 2025 को ऑटोमोटिव (2-3 Wheelers ) एवं कम्प्यूटर कोर्स के हितग्राही एवं 29 जुलाई 2025 को इलेक्ट्रिकल कोर्स के हितग्राहीयों हेतु आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक प्रतिभागी 27 जुलाई 2025 तक दिये गये लिंक https://cssda-cg.nic.in/Global/KaushalTiharEntryForm.aspx के माध्यम से स्वंय भी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।