कवर्धा, 24 जुलाई 2025/sns/- राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य छात्रवृत्ति योजना सत्र 2025-26 के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (क्ठज्) प्रणाली के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्यार्थियों का आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आधार को उनके बैंक खातों से लिंक कराना एवं खातों का ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त खंड शिक्षाधिकारियों, प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक पात्र विद्यार्थी एवं उसके पालकों को इस विषय में अवगत कराएं। जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर शाला प्रबंधन समिति की बैठक, पालक-शिक्षक सम्मेलन एवं ग्राम सभाओं के माध्यम से इस कार्य को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए, ताकि सभी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और कोई भी विद्यार्थी योजना से वंचित न रह जाए। छात्रवृत्ति भुगतान की पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण है।