छत्तीसगढ़

अग्निवीरवायु सैनिक भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन 31 जुलाई तक

कवर्धा, 24 जुलाई 2025/sns/- भारतीय वायुसेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अविवाहित युवाओं के लिए अग्निवीरवायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट  https://agnipathvayu.cdac.in  पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय या राज्य शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों सहित 12वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स धारक भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने कुल 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। अन्य संकाय के उम्मीदवारों को भी इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों तथा अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
 आवेदक की जन्मतिथि 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2008 के मध्य होनी चाहिए। शारीरिक मापदंड में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी., सीना 77 सेमी. (5 सेमी. फुलाव सहित), वजन आयु और ऊंचाई के अनुसार तथा सामान्य दृष्टि और श्रवण क्षमता आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, अनुकूलन दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सकीय परीक्षण शामिल हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 550 रुपये एवं जीएसटी अतिरिक्त देय होगा। चयनित अभ्यर्थियों को चार वर्षों की सेवा अवधि के दौरान निर्धारित वेतन, भत्ते, सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कवरेज एवं अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए वायुसेना की वेबसाइट  https://agnipathvayu.cdac.in या दूरभाष नंबर 011-25694209, 25699606 अथवा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कबीरधाम के किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *