कवर्धा, 24 जुलाई 2025/sns/- प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की वर्गवार द्वितीय प्रतीक्षा सूची विभागीय वेबसाइट https:/eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 28 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गढ़ियारी, जिला रायपुर में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।