मोहला, 21 जुलाई 2025/sns/- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पेंदाकोड़ो में लेखापाल (संविदा) के रिक्त पद पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र-अपात्र आवेदनों की सूची जारी की गई है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा दिए गये स्वीकृति एवं प्राप्त निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में रिक्त लेखापाल (संविदा) पद हेतु जिले के मूल निवासी, योग्यताधारी महिला आवेदकों से 07 जुलाई 2025 तक पंजीकृत डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन मंगाए गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की प्राथमिक जांच के उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है। पात्र-अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.mohlamanpur-ambagarhchowki.cg.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है।जारी सूची से किसी भी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना हो वह 18 से 28 जुलाई 2025 तक सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में डाक, ई-मेल या स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि में प्राप्त आपत्तियों पर ही विचार किया जाएगा। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त दावों-आपत्तियों को चयन समिति द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।