रायगढ़, 18 जुलाई 2025/sns/- रायगढ़ जिले में आधार सेवा संचालन हेतु चयनित इन-हाउस मॉडल संचालकों की प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ के माध्यम से 33 आधार संचालकों के चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। प्राप्त आवेदनों की जांच एवं परीक्षण के उपरांत 33 आवेदकों की सूची प्रकाशित की गई है। इस सूची के संबंध में यदि किसी को कोई दावा या आपत्ति हो, तो वे 22 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 46 में अपना दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।