धमतरी, 18 जुलाई 2025/sns/- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, धमतरी द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 जुलाई को किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कम्पोजिट भवन स्थित जिला रोजगार कार्यालय, में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजका द्वारा फाईनेशियल को-आर्डडीनेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, लेबर सहित कुल 460 पदों पर भर्तियां के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यताएं पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक उत्तीर्ण हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। उक्त पदों हेतु वेतन योग्यता अनुसार है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्र के साथ निवास-जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चत करेंगे।

