राजनांदगांव, 16 जुलाई 2025/sns/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत स्वसहायता समूहों के बैंक के्रडिट लिंकेज, इंटरप्राईज फाइनेंस, एनआरएलएम कांसेप्ट, ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन एवं आरबीआई मास्टर सर्कुलर पर समझ बनाने के लिए बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने एनआरएलएम योजना के तहत शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक स्व-सहायता समूहों एवं सदस्यों को ऋण से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी बैंकों को शासकीय योजना के क्रियान्वयन में सक्रियतापूर्वक समन्वय एवं सहयोग करने लिए निर्देशित किया।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री सुधाकर सतपति द्वारा समस्त प्रतिभागियों को एनआरएलएम कांसेप्ट पर उन्मुखीकरण तथा स्व-सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज, ऑनलाइन पोर्टल की प्रक्रिया, डिजिटल फाइनेंस, इंटरप्राईज फाइनेंस, वित्तीय साक्षरता एवं बीमा योजनाओं से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनआरएलएम अंतर्गत प्रशंसनीय कार्य के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा मुसराकला, कुमर्दा, टेड़ेसरा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सुकुलदैहान, पंजाब नेशनल बैंक शाखा तिलई को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैदानी स्तर पर एनआरएलएम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशंसनीय कार्य हेतु सामुदायिक संवर्ग में बैंक मित्र श्रीमती लोमेश्वरी वर्मा, बैंक मित्र श्रीमती पुष्पलता गजभिये, बैंक मित्र श्रीमती ललिता देवांगन, बैंक मित्र श्रीमती संजना निर्मलकर, बैंक मित्र श्रीमती कीर्ति यादव, एफएलसीआरपी श्रीमती हेमलता साहू, एफएलसीआरपी श्रीमती शोभा वैष्णव, एफएलसीआरपी श्रीमती सुनीता बंजारे एवं एफएलसीआरपी श्रीमती संगीता ठाकुर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक बैंक, विकासखंडों में एनआरएलएम के तहत कार्यरत बीपीएम, एफएलसीआरपी, बैंक मित्र तथा जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कुल 120 प्रतिभागी उपस्थिति रहे।