राजनांदगांव, 16 जुलाई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एसओपी अंतर्गत प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए जिले के विभिन्न ग्रामों में 17 से 31 जुलाई 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में श्रमिकों का बीओसी व असंगठित कर्मकारों का पंजीयन एवं नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए मोबाईल कैम्प में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 17 जुलाई को ग्राम टेड़ेसरा, 25 जुलाई को ग्राम खपरीकला, 29 जुलाई को ग्राम गठुला एवं छुरिया विकासखंड अंतर्गत 17 जुलाई को ग्राम लाममेटा, 22 जुलाई को चिरचारीकला, 25 जुलाई को बेलरगोंदी, 29 जुलाई को भोलापुर, 31 जुलाई को बम्हनी चारभांठा तथा डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 17 जुलाई को रूदगांव, 22 जुलाई को केसला, 25 जुलाई को खुज्जी, 29 जुलाई को बोदेला, 31 जुलाई को आरगांव में शिविर का आयोजन किया गया है।