मोहला, 15 जुलाई 2025/sns/- खरीफ वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में किसानों का बीमा कार्य किया जा रहा है। किसानों को बीमा योजना से जोडऩे के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जुलाई माह में सहकारी समितियों के माध्यम से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं बीमा कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस द्वारा ग्राम स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा कृषकों को मौसम और बीते वर्षों की आपदा को ध्यान में रखते हुए अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए बीमा कराने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ऋणी कृषकों को ऑप्ट-आउट फॉर्म न भरने की अपील की जा रही है, ताकि वे योजना का लाभ ले सकें। जिले के उप संचालक कृषि श्री जेण्एलण्मांडवी ने समस्त कृषकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं। इसके लिए वे अपने नजदीकी सहकारी समिति, लोक सेवा केंद्र, संबंधित बैंक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अधिसूचित फसलों में धान सिंचित, धान असिंचित, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द एवं मक्का शामिल हैं। इनके लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निम्नानुसार निर्धारित की गई है। जिसमें धान सिंचित- 60 हजार रू., धान असिंचित- 45 हजार रु., कोदो-22 हजार रु., कुटकी-22 हजार रू., मक्का-48 हजार रू., अरहर- 40 हजार रू., उड़द-30 हजार रू. एवं रागी-25 हजार रू.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। कृषकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए 31 जुलाई तक जिले की सभी पंचायतों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फसल क्षति की जानकारी बजाज आलियांज के व्हाट्सएप नंबर 7030053232 पर 72 घंटे के भीतर दी जा सकती है।