छत्तीसगढ़

श्याम घुनघुट्टा जलाशय से पानी छोड़े जाने की संभावित स्थिति आम नागरिकों के लिए सतर्कता आवश्यक


अम्बिकापुर, 03 जुलाई 2025/sns/-  जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि श्याम घुनघुट्टा जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जलाशय तेजी से भर रहा है। वर्तमान में जलाशय का जलभराव स्तर 81 प्रतिशत तक पहुँच चुका है, और मौसम विभाग द्वारा आगामी समय में और वर्षा की संभावना जताई गई है।

ऐसी स्थिति में जलाशय का जलस्तर 90 प्रतिशत होते ही किसी भी समय डैम के गेट खोले जा सकते हैं। जलाशय से पानी छोड़े जाने पर नदी के जलस्तर में अचानक और तीव्र बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

इसलिए आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया जाता है कि बांध के निचले क्षेत्रों में स्थित ग्रामों के निवासी नदी क्षेत्र में न जाएं। नदी किनारे पशुपालन, नहाने, मछली पकड़ने या अन्य कोई गतिविधि न करें।बच्चों और बुजुर्गों को नदी तटों से दूर रखें।किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन दल से तत्काल संपर्क करें।

यह चेतावनी जनहित में जारी की जा रही है। कृपया इसे गंभीरता से लें और स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *