कवर्धा, 16 जुलाई 2025sns/- सावन मास में छत्तीसगढ़ से हर वर्ष बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री अमरकंटक पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मानजनक ठहराव के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इस भूमि पर जल्द ही एक सर्व-सुविधा युक्त श्रद्धालु भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन में श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, स्नान-शौचालय, चिकित्सा, पार्किंग तथा सांस्कृतिक गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी। भवन निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की तैयारी चल रही है, और जल्द ही भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटन का आदेश जारी कर दिया गया है तथा यह आदेश कबीरधाम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा को प्रेषित किया गया है। श्री वर्मा के निर्देशानुसार इस आशय की सार्वजनिक सूचना भी जारी की गई है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालु हर वर्ष सावन में अमरकंटक पहुंचते हैं, लेकिन अब तक वहां सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस आवश्यकता को लंबे समय से महसूस कर रही थी और यह प्रयास उसी का परिणाम है। भवन निर्माण के साथ एक सांस्कृतिक केंद्र की भी स्थापना की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की परंपराएं, रीति-रिवाज, लोक संस्कृति और धार्मिक पहचान को प्रदर्शित किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार का बहुत स्प्ष्ट मंशा है कि हर श्रद्धालु को ससम्मान, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिले। यह भवन आने वाले समय में न केवल सुविधा केंद्र होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक पहचान के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस निर्णय के लिए श्रद्धालु वर्ग, कांवड़ समितियां और धार्मिक संगठनों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्रियों के बीच सांस्कृतिक सद्भाव का उदाहरण
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थल पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भूमि आवंटन कर मध्यप्रदेश सरकार ने दो राज्यों के बीच सांस्कृतिक समरसता और सहयोग का उदाहरण है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि श्री मोहन यादव ने इस प्रस्ताव को खुले मन से स्वीकार किया और तत्परता से सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कराईं, जिसके लिए छत्तीसगढ़वासी सदा आभारी रहेंगे। यह सहयोग केवल भूमि आवंटन भर नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भावना और साझा संस्कृति का आदर भी है।
स्थायी सुविधा केंद्र बनेगा अमरकंटक में
अब जब भूमि का आवंटन हो चुका है, छत्तीसगढ़ सरकार वहां एक ऐसा श्रद्धालु भवन निर्मित करेगी जो भविष्य में कांवड़ यात्रियों और तीर्थयात्रियों के लिए स्थायी सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को भी नया आयाम मिलेगा।