बिलासपुर, 16 जुलाई 2025/sns/- जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आगामी माह में पृथक-पृथक राज्य, संभाग एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु निजी क्षेत्र में नियोजकों से रिक्तियाँ प्राप्त की जा रही है। इच्छुक नियोजक एवं प्रतिष्ठान जो रोजगार मेले में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोनी, बिलासपुर में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में रिक्तियों की जानकारी भरकर जमा कर सकते हैं।