छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से नागरिकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की जरूरत जिला पंचायत सीईओ


राजनांदगांव, 16 जुलाई 2025/sns/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की जरूरत है। यह योजना सौर ऊर्जा पर आधारित होने के साथ ही पर्यावरण मित्र है तथा इससे नागरिकों के बिजली के बिल में भी कमी आएंगी। उन्होंने विद्युत विभाग को इस योजना के संबंध में जनसामान्य को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में जानकारी ली तथा इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कार्य में प्रदेश में राजनांदगांव जिले का पहला स्थान होने पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही अच्छा कार्य करते रहे। उन्होंने पोट्ठ लईका पहल अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जर्जर भवन है, वहां आंगनबाड़ी एवं स्कूल नहीं लगाएं। इसके लिए बारिश को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा। प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को भी मरम्मत कराने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों को डीएमएफ के तहत लोकहित से जुड़े प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पानी उबालकर पीने के लिए जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए कहा। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वामित्व योजना अंतर्गत अभिलेख वितरण की स्थिति, भू-बंटन प्रकरणों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएमश्री योजना, टीकाकरण सहित शासन के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *