राजनांदगांव, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध 96.70 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसी तरह आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 94.30 प्रतिशत बना कर लक्ष्य एवं उपलब्धि हासिल किया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने में राज्य में जिला राजनांदगांव प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के कुल 9 लाख 52 हजार 546 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों में से 9 लाख 20 हजार 814 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 96.70 प्रतिशत है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के कुल 25 हजार 88 वरिष्ठ 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों में से 23 हजार 669 पात्र वरिष्ठ राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है जो कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 94.30 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य में जिला राजनांदगाव प्रथम स्थान पर है।