छत्तीसगढ़

धरती आबा अभियान के तहत पुलिस प्रशासन की जन जातीय क्षेत्रों में जागरूकता की अनूठी पहल

मोहला, 15 जुलाई 2025/sns/- धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस प्रशासन द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में समुदाय की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस को थाना मोहला क्षेत्र के ग्राम कोर्रामटोला स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों को नशा मुक्ति, साइबर अपराध, डिजिटल सुरक्षा, बाल संरक्षण, मानव तस्करी और सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। धरती आबा जो आदिवासी समाज के आत्मगौरव, अधिकारों और प्रकृति के साथ संतुलित जीवन के प्रतीक हैं। उनके नाम पर चलाया जा रहा यह अभियान वास्तव में शासन और प्रशासन के जनसहभागिता के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस अवसर पर पुलिस विभाग की आईयूसीएडब्ल्यू शाखा एवं साइबर सेल की टीम द्वारा छात्रों को एससी/एसटी सुरक्षा कानून, अभिव्यक्ति एप, गुड टच-बेड टच, घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार जैसे विषयों पर संवेदनशीलता से जागरूक किया गया। साथ ही आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि, जन-धन योजना जैसी सरकारी योजनाओं से लाभ कैसे प्राप्त किया जा सकता है। इसकी व्यावहारिक जानकारी भी दी गई।
साइबर जागरूकता के अंतर्गत डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, फेक न्यूज की पहचान जैसे विषयों को भी सरल भाषा में समझाया गया। यह आयोजन इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब पुलिस केवल कानून व्यवस्था की संस्था नहीं रही, बल्कि वह सामाजिक सुरक्षा और जनजागरूकता की दिशा में एक जिम्मेदार भागीदार बनकर आदिवासी क्षेत्रों में पहुंच रही है। धरती आबा की भावना के अनुरूप यह कार्यक्रम आदिवासी युवाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और संभावनाओं से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *