मोहला, 15 जुलाई 2025/sns/- जिले के अं.चौकी विकासखंड के ग्राम मेटेपार निवासी श्रीमती स्वाति यादव उन जागरूक नागरिकों में से एक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाकर न केवल अपने घर को ऊर्जा से आत्मनिर्भर बनाया बल्कि अपने मासिक खर्चों में भी बड़ी राहत पाई है। इस योजना के अंतर्गत उन्होंने अपने घर के छत पर 2 किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है। सौर ऊर्जा के उत्पादन से अब उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। पहले जहाँ उन्हें हर माह लगभग 4 से 5 हजार रुपये तक बिजली बिल चुकाना पड़ता था, वहीं अब यह राशि पूरी तरह बचत हो रही है। जिससे उनका परिवार बेहद खुश है। श्रीमती यादव को इस योजना अंतर्गत 78 हजार रुपये की अनुदान राशि (सब्सिडी) शासन द्वारा प्रदान की गई हैै। जिससे उनके लिए यह सोलर सिस्टम लगवाना आसान और किफायती बन गया। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से बेहद लाभकारी है और साथ ही प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है। जब से हमने सोलर सिस्टम लगाया है तब से हमारे घर का बिजली बिल शून्य हो गई है, जिससे हमें आर्थिक लाभ मिला है।
श्रीमती स्वाति यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जनसामान्य के लिए काफी उपयोगी है। इससे ना केवल पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिल रही है वही आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है।
उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्यघर योजना का उद्देश्य देशभर में घर-घर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है, ताकि नागरिकों को न केवल बिजली संकट से राहत मिले साथ ही वे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन सकें। जिले में योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।
