अम्बिकापुर, 14 जुलाई 2025/sns/- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतापुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटलनगर, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 एवं 2025-2027 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रही है।
यह प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी तथा इच्छुक अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025, रात्रि 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश निम्नलिखित व्यवसायों में किया जाएगा।कोपा (COPA),विद्युतकार (Electrician),फिटर (Fitter),डीजल मैकेनिक Diesel Mechanic, वेल्डर (Welder),
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी का कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटः https://cgiti.admissions.nic.in अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि आवेदन करने से पूर्व प्रवेश विवरणिका (च्तवेचमबजने) को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जो उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।अधिक जानकारी के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सीतापुर से संपर्क करेंः 09752412981, 09424621481