अम्बिकापुर, 14 जुलाई 2025/sns/ – कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री भोसकर ने जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से प्रदाय किए जा रहे अंकुरित चना, गुड़, सत्तू एवं अन्य पौष्टिक आहार प्राथमिक स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 1अगस्त से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना, स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम, फास्टर केयर कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल उदय योजना, पोस्को अधिनियम 2012 पीड़ित सहायता योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला संरक्षण कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम, सखी वन स्टॉप सेंटर, नारी निकेतन, घरेलू हिंसा महिलाओं का संरक्षण 2005, छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना, पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, नवीन आंगनबाड़ी भवन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर श्री भोसकर ने व्यापक समीक्षा कर अन्य विभागों से समन्वय कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय कार्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित रोकथाम के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन करने को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने एग्रीस्टैक के माध्यम से किसानों के पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि शेष किसानों का पंजीयन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें धान खरीदी सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए लंबित आवासों को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में घास की सफाई, जलजमाव की समस्या एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर,अमृत लाल ध्रुव नगर निगम कमिश्नर श्री डी. एन. कश्यप सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।