बीजापुर, 14 जुलाई 2025/sns/- सीईओ जिला पंचायत बीजापुर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत फुलगुट्टा में वित्तीय वर्ष 24-25 में स्वीकृत 116 आवास के हितग्राहियों का बैठक रखा गया।
सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनीष सोनवानी के द्वारा आवास के महत्व को समझाते हुए पक्के आवास का सामाजिक महत्व पर विस्तृत ढंग से प्रकाश डालते हुए तय समय सीमा में आवास निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात प्रत्येक हितग्राही को एक-एक कर आवास बनाने में आ रही समस्या से अवगत हो कर समस्या का समाधान बताया गया एवं सभी हितग्राहियों को तय समय सीमा में पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया । “मोर गांव मोर पानी” महाभियान अंतर्गत जल संरक्षण के उपायों को विस्तार से बताया गया एवं हितग्राहियों, ग्रामीणों को जल बचाने संकल्प लेते हुए प्रत्येक घर में सोखता गढ्ढे का निर्माण करने प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास योजना ब्लाक, जिला प्रभारी उपस्थित रहे।
