सुकमा, 08 जुलाई 2025/sns/- जिले में नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में नक्सली हिंसा में मृत आम नागरिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। स्व. श्री बोडके रामा, स्व. श्री कुरामी सुक्का, स्व. श्री बारसे हेर्रा एवं स्व. श्री मरकाम हादा के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही नक्सली हिंसा में घायल आम नागरिक कुमारी सोड़ी मल्ले को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। बैठक में आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षा, पुनर्वास एवं अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।