सुकमा, 08 जुलाई 2025/sns/- श्री राकेश अग्रवाल भापुसे महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर तथा श्री राजेश पाण्डे पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन रेंज कोन्टा) के.रि.पु.बल के मार्गदर्शन एवं श्री विजय शंकर कमाण्डेन्ट 217 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल कोन्टा, सुकमा (छ.ग.) के निर्देशानुसार 08 जुलाई 2025 को सलातोंग कैम्प से ए एवं सी समवाय ने श्री नीर सिंह मीना द्वितीय कमान अधिकारी परिचालनिक 217 वी. वाहिनी के.रि.पु.बल के पर्यवेक्षक तथा डॉ. मन्दीप सिंह एस.एम.ओ. श्री रवि शर्मा, सहायक कमाण्डेंट सी समवाय अधिकारी तथा निरीक्षक, जीडी थोराट अनन्ता कलोवा ए समवाय अधिकारी के द्वारा ग्राम-बडेकेडवाल में सिविक ऐक्शन प्रोग्राम-कम-मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। ग्राम-बडेकेडवाल अति नक्सलवाद ग्रस्त तथा दूर-दराज के एरिया में प्राथमिक चिकित्सा कैम्प लगाया गया, चिकित्सा कैम्प में ग्रामीणों को आवश्यक दवाईयों का वितरण तथा उपचार किया गया। सिविक ऐक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों में रेडियो तथा अन्य आवश्यक सामान का वितरण किया गया। सिविक ऐक्शन प्रोग्राम-कम-मेडिकल कैम्प में बड़ेकेडवाल के अधिकांश ग्रामीण मौजूद रहे तथा ग्रामीणों ने प्रथमिक चिकित्सा कैम्प में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और 217 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल के द्वारा आयोजित किये गये कैम्प की सराहना की।
217 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल हमेशा नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों की मद्द के लिए तत्पर रहती है। इस मौके पर श्री नीर सिंह मीना द्वितीय कमान अधिकारी 217 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा सभी ग्राम वासियों को सम्बोधित किया गया एवम् उनकी सुरक्षा एवं सहायता करने का भरोसा दिलाया गया तथा सभी ग्रामीणों को सरकार के साथ मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही साथ अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में और उनसे मिलने वाले लाभों तथा उसके उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।