छत्तीसगढ़

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु आवेदन 06 अगस्त आमंत्रित


कोरबा, 08 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जिला-रायपुर में कराने हेतु निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से जिला-कोरबा के पात्र अभ्यर्थियों को निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण, भोजन एवं शिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 06 अगस्त 2025, समय-सांय 3.30 बजे तक है।
आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा, जिला-कोरबा (छ.ग.) के नाम से कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरबा आई.टी.आई. रामपुर, कलेक्टोरेट परिसर बिल्डिंग- प्रथम तल कोरबा, जिला-कोरबा (छ.ग.) पिन कोड 495677 में जमा किया जायेगा।
आवेदक को कोरबा जिला का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक या आवेदक के माता-पिता/अभिभावक की समस्त स्त्रोतो से आय 5.00 लाख है। आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन के माध्यम से चयनित संस्था द्वारा जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। कुल 100 सीट निर्धारित है। जिसमें कोरबा जिला के रोस्टर अनुसार चयन किया जायेगा।
आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा से संपर्क एवं जिला-कोरबा के वेबसाइट ूूणवतइंण्हवअण्पद से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *