जगदलपुर, 01 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि खरीफ फसल सीजन के लिए किसानों की मांग के अनुरूप खाद-बीज की उपलब्धता करने सहित आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को वितरण सुनिश्चित करवाएं। आवश्यकता के अनुसार खाद-बीज के लिए वर्कआउट करें और सहकारी समितियों की मांग को समय पर पूर्ण किया जाए, जिससे कृषक खाद-बीज का उठाव समय पर कर सकें। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टेधारकों सहित सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय सुनिश्चित किए जाने कहा। कलेक्टर ने बैठक में अभी तक की वर्षा की स्थिति और खरीफ फसल सीजन हेतु खाद-बीज की मांग व उपलब्धता का संज्ञान लिया और खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण स्थिति की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि पीजी पोर्टल, जन शिकायत, मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत वेब, केन्द्र सरकार के पोर्टल में प्राप्त होने वाले शिकायत का निराकरण एक माह से पहले किया जाना चाहिए। विभाग के अधिकारी के साथ-साथ नोडल अधिकारी शिकायत शाखा भी इस प्राथमिकता से निराकरण करवाएं, प्रति सप्ताह तक रिपोर्ट प्रस्तुत सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया की गतिविधियां की समीक्षा किए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति का समीक्षा किए और प्रथम किश्त प्राप्त उपरांत आवासों की सातों जनपद से लक्ष्य के आधार पूर्णता की संज्ञान लेकर कार्य को जल्द करवाने के निर्देश दिए। स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत आत्मसमर्पित एवं नक्सल प्रभावित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणों के तहत कचरा संग्रहण की स्थिति उपयोग शुल्क लेने की लक्ष्य सातों ब्लॉक में निर्धारित किए जाने कहा। सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य एवं सेग्रीगेशन शेड निर्माण, दुकान के साथ निर्मित सामुदायिक शौचालय संचालन की स्थिति का समीक्षा किए। स्वच्छता के लिए पानी की सुविधा को सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इंटरप्राईजेस फाइनेंस प्रोग्रेस रिपोर्ट एनआरएलएम, लक्ष्य के आधार पर आवेदन की जमा नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर किए तथा उक्त कार्य में अद्यतन प्रगति लाने कहा। उन्होंने मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवनों की भौतिक प्रगति, जनपद पंचायतवार आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पीडीएस दुकान की निर्माण कार्य का भी समीक्षा किए।कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास संस्थान अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करवाएं उक्त कार्य में प्रगति नहीं लाने पर जनपद पंचायत को डीएमएफटी मद से दी जाने वाली अन्य काम की राशि पर रोक लगाने कहा। साथ ही कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र व उपयोगिता प्रमाण पत्र भी तत्काल जमा करवाएं। डीएमएफटी मद अन्तर्गत अपूर्ण कार्यो का जनपदवार तथा विभागवार, अधोसरंचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर ने खाद्यान्न भण्डारण सहित चावल की अतिरिक्त एलाटमेंट की आवश्यकता की स्थिति का संज्ञान लिया और उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण हेतु राशि अतिशीघ्र जमा करवाकर समय पर वितरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत नवीन पंजीयन की स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन विकास विभाग के प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों में प्रगति और नव प्रवेशी बच्चों की स्थिति पर चर्चा किए। ब्लॉकवार बैठक लेकर ड्राप आऊट दर को कम करने पर जोर देते हुए सभी बच्चों का स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने कहा। वहीं जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य के आधार पर प्रगति तहसील स्तर पर एंन्ट्री करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु जगदलपुर ब्लाॅक में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने कहा। नगर निगम क्षेत्र में सिकलसेल का जांच करने पर चर्चा किए। पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की शत-प्रतिशत भर्ती करवाना सुनिश्चित करें। टीबी मरीजों का पहचान व उपचार की स्थिति, एनएनसीडी जांच की स्थिति के लिए कार्ययोजना बनाकर शहरी क्षेत्र में कार्य संपादित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरक पोषण आहार अन्तर्गत हितग्राहियों को पोषण ट्रेकर एप्प में ई-केवाइसी की स्थिति पर चर्चा किए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वीकृत पेयजल एवं शौचालय सुविधा के कार्यो की भौतिक प्रगति और नक्सल प्रभावित जिलों में केन्द्र राज्य की चयनित योजनाओं का सेचुरेशन पर चर्चा किए। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अन्तर्गत वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक स्वीकृत देवगुड़ी एवं मातागुड़ी कार्यो की समीक्षा किए, साथ ही स्वीकृत अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना की प्रगति, निजी, खातेदार-सहखातेदार एवं आधार प्रविष्टि की स्थिति, नक्शा बंटाकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि शासकीय भूमि का सखरा में दर्ज करवाएं। बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम कुमार गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।