राजनांदगांव, 28 जून 2025/sns/- नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पुष्पवाटिका में नवनिर्मित फिश एक्केरियम भवन के संचालन हेतु 15 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक मछली पालन विभाग राजनांदगांव में रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निर्धारित प्रारूम में मुहरबंद आवेदन आमंत्रित की गई है। अभिरूचि प्रस्ताव को 15 जुलाई 2025 को ही दोपहर 3 बजे आवेदनकर्ताओं के समक्ष कार्यालय परिसर में खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है। फिश एक्केरियम भवन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध करना, अपने घरों में एक्केरियम टैंक स्थापित करने एवं मछलीपालन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करना है। फिश एक्केरियम भवन के संचालन के लिए प्रतिष्ठित, अनुभवी और वित्तीय रूप से सक्षम एजेंसियों, संस्थानों, किसान उत्पादक संगठनों, फर्मों, कंपनियों, व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित किया गया है।