राजनांदगांव, 28 जून 2025/sns/- जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत आने वाले बनभेड़ी, नारूबांध, खुर्शीपार, चुहिया नाला, गुगेरी नवागांव, गिरगांव एवं उरईडबरी सिंचाई जलाशय को मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु 10 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। जलाशय को पट्टे पर लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र समिति, समूह एवं व्यक्ति निर्धारित तिथि तक कार्यालय जनपद पंचायत डोंगरगांव में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जलाशयों को अनुबंध निष्पादन की तिथि से 15 जून 2035 की अवधि तक मत्स्य पालन मत्स्याखेट एवं मत्स्य विक्रय हेतु 10 वर्ष के लिए लीज दिया जाएगा।