जगदलपुर, 27 जून 2025/sns/- जिला सेनानी नगर सेना जगदलपुर के द्वारा निष्प्रयोज्य घोषित भण्डार सामग्रियों की नीलामी 07 जुलाई 2025 सोमवार को कार्यालयीन समय प्रातः 11 बजे हाटकचोरा स्थित होमगार्ड्स कार्यालय कैम्प परिसर में की जाएगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर नीलाम की जाने वाली सामग्रियों को देख सकेंगे। प्रत्येक खरीददार को बोली लगाने के पूर्व एक हजार रूपए नकद प्रतिभूति राशि कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। जिन खरीददारों की बोली स्वीकार नहीं होगी, उन्हें जमा की गई प्रतिभूति की राशि वापस कर दी जायेगी। खरीददार की उच्चतम बोली पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा स्वीकार किए जाने पर नीलामी की सम्पूर्ण राशि जमा कर उसी दिन सम्पूर्ण सामग्री का उठाव करना होगा।