जगदलपुर, 26 जून 2025/sns/- बस्तर जिला में स्थित धरमु माहरा, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, धरमपुरा, जगदलपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण की काउंसलिंग में 26 से 29 जून 2025 तक आवेदन कर सकते है । बस्तर अंचल की छात्राऐ संस्था में संचालित 4 डिप्लोमा पाठ्यक्रम एम.ओ.एम. (मार्डन आफिस मैनेजमेंट), ई.टी.ई. (इलेक्ट्रनिक्स टेलीकम्युनिकेशन), सी.डी.डी.एम. (कास्ट्यूम डिजाईन ड्रेस मेकिंग) एवं आई.टी.(इनफारमेशन टेक्नालाॅजी), जिसमें प्रवेश हेतु पात्रता क्रमशः एम.ओ.एम. (12वीं पास), ई.टी.ई., सी.डी.डी.एम., आई.टी. (10वीं पास) उत्तीर्ण है। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstategov.in में अथवा https://cgdte.admissions.nic.in पर जा कर अपना पंजीयन एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सीधे प्रवेश का अवसर प्राप्त कर सकते है । आनलाईन आवेदन स्वयं, किसी च्वाईस सेंटर या संस्था में स्थापित अभ्यर्थी सुविधा केन्द्र में उपस्थित होकर किया जा सकता है ।
उल्लेखनीय है कि, बस्तर जिले एवं संभाग की छात्राओं को पीपीटी प्रवेश परीक्षा में छुट प्रदान करते हुए विशेष सुविधा दी गई है, जिसके आधार पर वे बिना पीपीटी की परीक्षा के भी पॉलिटेक्निक संस्था में 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण कर सीधे प्रवेश की पात्रता का लाभ प्राप्त किया जा सकता है । प्रवेश हेतु प्रथम चरण में 26 से 29 जून 2025 तक संबंधित पोर्टल में सीधे आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी या अन्य विस्तृत जानकारी, कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर अथवा संस्था कंट्रोल रूम में स्थापित प्रवेश प्रभारी के फोन नम्बर 9691352007 एवं 8319903940 में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं ।